
Shanky❤Salty
अरे ओ जनाब
यह कोई सपना नहीं है
माँ बाप सा कोई अपना नहीं है
महादेव जी का पड़याँ पड़ी थी
तेरी माँ ने पाने को तुझको
पर तूने …….
यार लगा के देखो ना
गले तुम एक बार
खुशियाँ मिलेगी तुझको अपरम्पार
मैं कैसे करूँ ना भरोसा उनका
जिन्होंने पाला तुमको है
और तूने उसे ही निकाला घर से हैं
यकीनन तुम जमाने के नजरों में
अच्छे रहो या ना रहो
पर अपने माँ-बाप के नजरों में
कभी बुरा बन के ना रहो
हजारों जिम्मेदारियों को त्याग देना
पर माँ-बाप छोड़ शहर के तरफ
पाँव मत बढ़ा देना
एक उमर तो बितने दो जनाब
खुद-ब-खुद एहसास हो जाएगा
माँ बाप की कही बातों का
निस्वार्थ प्रेम (18)…..!!!!👉 यहाँ पढ़े
Badhiya
LikeLiked by 1 person
Thank you 😇
LikeLike
Excellent
LikeLiked by 1 person
Thank you❤🙏
LikeLike
❤❤❤
LikeLike