
Shanky❤Salty
ना चाहते हुए भी
वे छोड़ कर गए हमें
शायद उनकी मजबूरी थी
या कहूँ तो मेरे विधाता की मर्जी थी,
पकड़ उंगली चलना सिखाया था मुझको
डांटकर ज़िन्दगी में जीना सिखाया था मुझको
पढ़ा लिखा काबिल बनाया मुझको
पैरों पर खड़ा कर जिम्मेदार बनाया मुझको
सब कुछ सिखाकर ना जाने क्यों छोड़ गए वे मुझको,
किससे कहूँ और कैसे कहूँ और कहां कहूँ
अपने आँसू छुप छुपाए फिरते हैं हम
आपके बाग का फुल था मैं
मुरझाया मुरझाया फिरता हूँ मैं
काश तुम वापस आ जाते
या थोड़ी देर और ठहर जाते,
कैसे कहूँ पापा
तुम मुझे छोड़ कर ना जाते,
कागज पर हम स्याही चला देते हैं
आपके जाने के दर्द को हम कैद कर रख देते हैं
पेड़ की छांव हटते ही सुकून चला जाता है
पापा आपके जाने से
ये बच्चा तड़पता सह रह जाता है,
दिन थम सा गया है और रात का चाँद मानो जम सा गया है
घड़ी की सूई को भी पीछे घुमा कर देख लिया
पर पापा आपका साया मुझको नज़र ना आया
तन्हा ये मंज़र है ख्वाब अब सारे बंज़र है,
कहते हैं लोग
जो आया है वो तो जरूर जाएगा
वक्त के साथ सब बदल जाएगा
पर भला आपकी कमी कौन भर पाएगा,
भरे कंठ लिए जब भी पापा कहता हूँ
भारी दिल लिए अपने शब्दों के साथ आपको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ
Published by ‘Anonymous’ on behalf of Shanky
Your Poetry is flowing and glowing with the golden glitters of your heart winning the God’s heart ❤ 💛 blessed 🙌
LikeLiked by 1 person
Thank you boss 😇❤❤❤
LikeLike
You are truly God’s gift and a perfect example of how a good guy should be . Excellent. ❤❤❤😊😊😊😊
LikeLiked by 1 person
Glad you liked it Aunty❤❤❤
LikeLike
Real emotions of heart
LikeLiked by 1 person
Thank you❤❤
LikeLike
Deep thought & emotional lines🫶🫶
LikeLiked by 1 person
❤❤❤😊😊😊
LikeLike
घड़ी की सूई को भी पीछे घुमा कर देख लिया
पर पापा आपका साया मुझको नज़र ना आया
Excessively painful, no words for this heartbreaking poem. Amazingly written the pain of that child.
LikeLiked by 1 person
❤❤❤❤😊😊😊😊
LikeLike
कहते हैं लोग
जो आया है वो तो जरूर जाएगा
वक्त के साथ सब बदल जाएगा
पर भला आपकी कमी कौन भर पाएगा।
इन पंक्तियों का मतलब वे बखूबी समझेंगे और रोएंगे भी जिनका कोई अपना खो गया हो। दिल को छू लेने वाली पंक्तियां।👌👌
तेरा जाना छोड़ हमें बतलाउं किसको कैसा है,
मातम है चहुओर भवन,देहरी शमशान के जैसा है।
LikeLiked by 1 person
बस प्रार्थना है रामजी से कि सभी के पिता कि उम्र लंबी हो और वो वे स्वस्थ रहें ❤❤❤😊😊😊
LikeLike
Touching salo baad ek kissa fir se ho gaya… dard se dard ki mulakat hui
LikeLiked by 1 person
यादें दर्द बन कर ऊभर ही जाती है और पिता कि कमी भला कौन पुरी कर पाएगा।❤❤❤❤
LikeLiked by 1 person
Wo b sahi hai
LikeLiked by 1 person
Heartfelt 🙏
LikeLiked by 1 person
❤❤❤
LikeLiked by 1 person
Very heart touching sentiments. Losing a father is a void that cannot be filled by anyone.
LikeLiked by 1 person
Yes❤
LikeLiked by 1 person