
Shanky❤Salty
घर में सेवा माँ बाप कि कर के तो देखो
पीछे पीछे हरि फिरते दिखेंगे
वो माँ पुराने ख्यालातों कि लगती है
जिसने तुम्हें काबिल बनाने के लिए
अपने माँ बाप के दिए जेवर गिरवी रख दिये थे
क्यों अपने शब्दों से उनके सिने को छलनी करते हो
जड़ों को काटोगे तो फल कहां से होगे
पानी सींचों जड़ में
माँ बाप को गले लगा देखो
सारी अलाएं-बलाएं चलीं जाएगी
और हरि पीछे पीछे आ जाएगें
दवाओं में भी वो असर नहीं है
जो माँ बाप की दुआओं में है
जग की कितनी भी सवारी क्यों ना कर लो
बाप के घोड़े की सवारी कहीं नहीं मिलेगी
कितनी भी महंगे तकिये में क्यों ना सो लो
माँ के गोद जैसे सुख कहीं नहीं मिलेगा
सिखाते है माँ बाप मुझको
रखो ना गाँठ तुम मन में ना तन में
ग़र जीना है तुमको खुल के तो
ना मान दिया ना दिया कभी अपमान माँ-बाप ने
बस सिखाया है
जहर कि पुड़िया है ये मान-अपमान
हर हाल में मुस्कुराना सिखाया है
निस्वार्थ प्रेम (15)…..!!!!👉 यहाँ पढ़े
निस्वार्थ प्रेम की अद्भुत रचना। 👏👏👏👏💐💖
LikeLiked by 1 person
✨❤😊😇
LikeLike
This is sooo uobey sweet. This super dupuer series is flowing like a cool river. Keep it up bhai. Words really less to express more about this knowledge. ❣👌
LikeLiked by 2 people
This is soo honey sweet**
LikeLike
✨❤😊😇😌
LikeLike
Marvellous
LikeLiked by 1 person
Thank you aunty✨✨❤😇
LikeLike
❤❤
LikeLike