
Shanky❤Salty
बहुत कुछ कहना चाहती हूँ
खयालों की मोटरी बाँध चलती हूँ
ह्रदय में एक आस लिए जीती हूँ
यूँ हीं नहीं चलती हूँ
अक्सर थक कर
दिवारों का सहारा ले कर
बैठ जाती हूँ रोना तो चाहती हूँ
पर घूंट कर रह जाती हूँ
साँसें तो चलती है
पर लगता है
ज़िन्दगी थम सी गईं है
बस ह्रदय में एक आस है
पर हकीकत में कोई भी नहीं पास है ग़म के आँसू सुख चुके हैं
मन की प्यास भी
शायद बुझ चुकी हैं
मंज़िल तक तो जाना है
पर रास्ते कब खत्म होगें पता नहीं थक तो गई हूँ
पर जताना नहीं चाहती
कोई समझने को तैयार नहीं
जब कहती हूँ कुछ
तो हर कोई कह जाता है
हाँ मालुम है मुझको सब कुछ
पर मालूम होना ही
सबसे बड़ा ना मालुम होना है कोमल सा दिल था
जिसकी कोमलता को खत्म कर
कठोर कर दिया गया
विसवास के डोर में बाँध कर
फाँसी का फंदा दिखा दिया प्यार दिया या दिया दर्द पता नहीं
पर दिया कुछ तुने यह पता है
शायद वह है अनुभव
अब जादा फरमाइश नहीं है
बस जो होता है
शांति से सह जाती हूँ ना तो हूँ मैं राधा
ना चाहत है मोहन की
हूँ मैं एक इंसान
बस हर किसी से इंसानियत की
उम्मीद लगाए बैठती हूँ
As a male nicely described a lady’s feelings
LikeLiked by 1 person
Glad you liked it ❣️
LikeLike
चाहती❌ चाहता ✔ 👌
LikeLiked by 1 person
Busy miss😒
LikeLiked by 1 person
🧠👉❌👉🏫😶 👉⏳❌ (DESCRIBE IT)
LikeLiked by 1 person
Busy Emmu Miss didn’t reply me on Twitter 🐦🐦
LikeLiked by 1 person
Nope IDIDNT GET DA phone CUZ mah Exams were goin On (*ノ・ω・)ノ♫ ಠ◡ಠ ಥ‿ಥ IL REPLAAii Soooon
LikeLiked by 1 person
Bla bla bla🤳🤷♀️
And where is my chocolate 🙃
LikeLike
I can only say I give you my most positive attention to such a person of most desperate need.
Are you aware that you possess excellent writing skills?,
LikeLiked by 1 person
🙂
LikeLike
Bahut khubsurat likhte ho aap
LikeLiked by 1 person
Glad you liked it ❤😊
LikeLike