
Shanky❤Salty
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
पुरे विश्व में बहुत ही प्रेम से
और धुम धाम से
मनाया जा रहा है
हर कोई अपनी भक्ति, प्रेम और माधुर्य
श्रीकृष्ण के समीप रख रहा है
बड़े सुंदर तरीके से मनमोहक तरीके से
मंदिरों को, श्री कृष्ण की मुर्ति को
सजाया जा रहा है
पर इन सब से परे एक सवाल मेरे ह्रदय में है
श्रीकृष्ण कि मुर्ति से इतना प्रेम है
तो फिर श्रीकृष्ण के बनाए हुए इंसान रूपी मुरत से
ईर्ष्या, राग, द्वेष, घृणा क्यों?
श्रीकृष्ण को छप्पन भोग
और बगल में बैठे इंसान को छप्पन गालीयां
श्रीकृष्ण के लिए गुलाब
और बगल में बैठे इंसान को गुलाब के कांटे
सच कहूं तो मुझे लगता हैं
श्रीकृष्ण के फोटो से, मुर्ति से लोग प्रेम बस दिखावे के लिए करते हैं
ग़र कल को गए श्रीकृष्ण हम सबसे माँगना शुरू कर दे
तो उनके समिप हम में से कोई नहीं जाएगा
ये प्रेम ये भक्ति में से हमें स्वार्थ कि दुर्गंध आती है
ह्रदय में जलन भरा है, छल से लिप्त है
कपट का चादर ओढ़ा है
ग़र नहीं तो
यह बात समझ आ जाती
श्रीकृष्ण ने कहा था “हे अर्जुन! मैं समस्त प्राणियों के हृदय में स्थित आत्मा हूँ और मैं ही सभी प्राणियों की उत्पत्ति का कारण हूँ”
फिर भी बगल वाले से घृणा
श्रीकृष्ण को घी मे भोग
और बगल वाले को पानी का प्रसाद
श्रीकृष्ण को काजू, बादम
और बगल वाले को सिर्फ किशमिश
ये कैसी भक्ति हुईं
इतना द्वेष कब तक और किससे
मन कि मैल धो दो
मुख से श्रीकृष्ण कहो या ना कहो
पर ह्रदय से श्रीकृष्ण के सिवा कुछ नहीं कहो
खाओ तो श्रीकृष्ण के लिए
खिलाओ तो श्रीकृष्ण के लिए
उठो तो श्रीकृष्ण के लिए
बैठो तो श्रीकृष्ण के लिए
श्रीकृष्ण को आपके रुपये पैसे
कि जरूरत नहीं है
सब कुछ दीन्हा आपने
भेट करू क्या श्रीनाथ
नमस्कार की भेट धर
जोडू दोनों हाथ
ह्रदय में कृष्ण भी है और कंष भी
बस फर्क इतना है कि हम महत्व किसे कितना देते हैं
Very beautiful poem. Excellent and I am amazed at your beautiful thoughts. May Lord Krishna bless you with all the happiness. 😊😊😊🙏
LikeLiked by 2 people
Glad you liked it Aunty✨🤗
Happy Janmastami✨❤🤗
LikeLike
Fabulous thoughts 💭
May your ideology come true 👍 by the grace of lord Krishna 🙏💐
LikeLiked by 2 people
Krishna will make it true✨
Happy Janmastami Aunty ✨❤🤗
LikeLiked by 1 person
ख़ूबसूरत रचना… श्रीकृष्ण तो प्रेम अवतार ही है.. उनकी भक्ति करने से सब के प्रति प्रेम भाव जगना ही चाहिए..
LikeLiked by 2 people
जी दीदी जय श्रीकृष्ण ✨❤🤗
LikeLike
Jitne Manmohak mere Shyam salone……..utni hi khubsurat apki rachna………behtarin
LikeLiked by 1 person
Unhi ki kripa hai ki aap sbka pyr mujhe mil pata hai✨❤🤗😇
LikeLike
👌👌💯
LikeLiked by 1 person
✨❤🤗😇
LikeLiked by 1 person
I missed reading this post on the festival! What a lovely one, Ashish, God bless you 🙏🏻
LikeLiked by 1 person
No issue didi, every moment belongs to Krishna❤❤
Jai Shree Radhe✨🤗❤
LikeLiked by 1 person