March 18, 2020
Shanky❤Salty
लुभा सी जाती है लिखावट उनको मेरी
स्याही में मिलावट जो है अश्कों की मेरी
कहते है कुछ लोग मुझे
कि मैं मशहूर हो गया हूँ
उनके दिल के करीब हो गया हूँ
पर आज सब से मैं एक बात कहता हूं
एक हकीकत सी मैं आज कहता हूँ
परेशान था मैं
रो रहा था मैं
भटकते-भटकते जा पहुँचा मैं एक वन में
हाँ ‘निधि वन’ में
जहाँ शब्दों की बारिश कर दी उसने
मेरे अधूरे शब्दों के उपवन में
लहलहाती खेत है बनाती वो
मेरे आँसुओं को शब्द दे मोती है बनाती वो
कुछ भी लिख दूं मैं
चंद मिनटों में सुंदर है बनाती वो
मुझको तो बहुत है भाती वो
सच कहूं तो
मुर्दों में भी जान है लाती वो
फिर मैं एक दिन यूं ही
घूम रहा था, भटक रहा था
उसी निधि वन के आंचल में
फिर एकदिन मिला मैं एक रानी से
हाँ “राधा रानी” से
वही जो प्राण डालती है सभी में
मेरे निष्प्राण से शब्दों में
कहती कुछ भी नहीं मुख से
बस मुस्कुरा कर मेरी गलतियों को सही है करती
प्रेम समर्पण है, प्रेम ज़िंदगी है
हर पल मुझको यही सिखाती है
प्रेम का पाठ पढ़ाती है
या युं कहूं तो राधा ही प्रेम है
अपने मन के उपवन से
कुछ प्यारे शब्द वो चुन लाती है
किया है महसूस मैंने
करके बंद जुबां अपनी वो
प्रेम से भरी कलम चलाती है
भरी महफिल में मुस्कुराना जानती है
अकेले में तकिया गीला करना भी जानती है
इनके हर शब्दों से प्रेम ही छलकता है
प्रेम समर्पण का भाव ही थिरतकता है
हूँ बड़ा किस्मत वाला मैं
निधि वन में मरघट पर लिखता हूँ
राधा रानी से मिलकर ज़िंदगी को सीखता हूं
देने को तो कुछ भी नहीं है
बस दो शब्दों के सिवा पास मेरे
मेरे मुरझाए शब्दों पर
निधि – राधा हर पल अपने प्यार की बारिश कर देती हैं
विचित्र सा है कुछ इनका साथ निस्वार्थ है
कर लिया है आज महसूस मैंने
सच में, सत्य है!
निधि वन को जब तक तुम जानोगे-समझोगे तब तक वो तुम्हारे इस आभासी दुनिया को अलविदा कह चुकी होगी
रहस्यमय उसका प्रेम जो है
और रही बात
मेरी राधा रानी की तो वो देह से परे है अनछुई है आत्मा से
खैर जो भी हो
हो तो मेरे शब्दों की दुनिया की प्राण तुम दोनों
किसी के मन को छू लेना बा-कमाल हुनर है..!!
और ये हुनर तुम्हें बख़ूबी आता है राजा भैय्या,,,, हमेशा ख़ुश रहो और अपने आस, पास रहने वाले सभी लोगों को ख़ुशियाँ दो
हम तो किसी क़ाबिल नहीं,, बस प्यार है तुम्हारा हमारे प्रति
बाक़ी तो,,,, जय गुरूदेव 💐🤗
LikeLiked by 3 people
अब आपने मुझे नि:शब्द कर दिया🙏
और रही बात हुनर की तो वह हम दोनों में ब-खूबी कुट-कुट भरी हुई है क्योंकि हम बच्चे किसके के है ये तो पता ही होगा😎😎😎
बाक़ी तो…..जय गुरुदेव💐😊😊
LikeLiked by 1 person
😘 bahoot hi sundar bachhe Tu mere liye hmesha mera bachha hi rhega, bahoot pyar diya h tune, kvita bahoot sunder h khush rh tu hmesha
LikeLiked by 3 people
खुश तो रहूंगा ही बस हमेशा अपनी छाँव में रखना🙏🙏🙏🍭🍬😊
LikeLiked by 1 person
वाह!! बहुत सुंदर रचना.
LikeLiked by 1 person
Glad you liked my line’s💐😊
LikeLiked by 2 people
बहुत ही सुंदर रचना।
बहुत दिनों के बाद ब्लॉग में आयी हूं । पर अब जल्दी – जल्दी आपकी सारी पोस्ट पढूंगी।
आप ऐसे ही लिखते रहिए।
LikeLiked by 2 people
बहुत-बहुत धन्यवाद आपका🙏
आपको वापस यहां देख बहुत खुशी हुई💐😊
LikeLiked by 2 people
My pleasure
LikeLiked by 1 person
कमाल की रचना 👌👌👌
ये पंक्तीया बहुत ही पसंद आई।
“जहाँ शब्दों की बारिश कर दी उसने
मेरे अधूरे शब्दों के उपवन में
लहलहाती खेत है बनाती वो
मेरे आँसुओं को शब्द दे मोती है बनाती वो
LikeLiked by 1 person
उनके दिये हुए प्यार को लिखने की कोशिश किया था😊😊😊
LikeLiked by 2 people
वाह। क्या खूब लिखा है। उम्दा रचना।👌👌
लुभा सी जाती है लिखावट उनको मेरी
स्याही में मिलावट जो है अश्कों की मेरी।
कह दो उन्हें आसुंओं से इतनी मुहब्बत ना करें,
वरना हँसना दुश्वार हो जाएगा।
LikeLiked by 1 person
धन्यवाद सर जी💐😊
LikeLiked by 1 person
नहीं खोना था तुम्हें, इसलिए मिलने की ज़िद नहीं की,,,
जब भी मिलने का दिल करेगा, ख़ुद में ढूंढ़ लेंगे तुम्हें…!!
LikeLiked by 2 people
सही है😊😊😊
LikeLiked by 2 people
अपने शब्दों से सबको लुभाने की जिसके पास वो कला है…
कहते है वो एक सुन्दर सी आत्मा है ….
बहुत सुन्दर.. 🌱🙂🙂👏…
LikeLiked by 1 person
इता तो पता है आत्मा हूँ😅 खैर जो भी हो
बहुत बहुत आभार आपका🙏
वक्त निकाल मुझको पढ़ने के लिए💐😊
LikeLiked by 2 people
😂😂…. mujhe bhi samajh nahi aya mai kya likh rahi hun….. toh jo bhi flow me socha wahi likh diya….. no editing…. 🤭😊😊🙏
LikeLiked by 1 person
सही है😂😂😂
LikeLiked by 2 people
Hihihi 🤭🤭🌱🙂🙂
LikeLiked by 1 person
बहोत सुंदर
LikeLiked by 1 person
💐😊
LikeLiked by 1 person
तारीफ में कहने को अल्फाज़ नहीं है👌👌👌👌🙏🏻
LikeLiked by 1 person
बिल्कुल सही कहा….इन दोनों दीदी केतारीफ में कहने को अल्फाज़ नहीं मेरे पास….मेरे शब्दों की प्राण वही हैं😊
वैसे बहुत-बहुत धन्यवाद दीदी आपका भी जो अपना बहुमूल्य वक्त निकाल मेरे शब्दों को पढ़ा आपने🙏😊
LikeLiked by 1 person